भोपाल : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। अब सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त में अनाज मिलेगा। इसके साथ ही जरूरत पडऩे पर निजी अस्पतालों को सरकार ने अधिसूचित करने के निर्देश दिए हैं। भोपाल और जबलपुर में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने और लॉक डॉउन का समय बढऩे की वजह से यह निर्णय लिया गया है।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिये निरंतर मॉनीटरिंग करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को लगातार मॉनीटरिंग करने के लिए कहा है। इसके साथ ही कमलनाथ ने लॉकडाउन की स्थिति में समाज के निर्धन वर्गों को होने वाली असुविधा को देखते हुए भोपाल और जबलपुर जिलों में वर्तमान माह का उचित मूल्य की दुकानों से वितरित होने वाला राशन निशुल्क प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।