हम आपको उन 11 सितारों के बारे में बताएंगे जो मरने से पहले दुनिया में अपनी छाप छोड़ गए हैं.
11) कादर खान – बॉलीवुड एक्टर कादर खान मल्टी टैलेंटेड स्टार रहे है। इन्होने अपने फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार में चार चाँद लगा दिए थे। नेगेटिव रोल से लेकर कॉमिक रोल को बखूबी निभा चुके एक्टर कादर खान कई सारी फिल्मों को भी लिख चुके है। आज भले ही कादर खान साहब हमारे बीच नहीं रहे हो लेकिन उनका बॉलीवुड में दिया योगदान कभी नहीं भुलाया जाएगा।
10) जॉनी वॉकर – इंडियन सिनेमा के लीजेंड कॉमेडियन एक्टर जॉनी वॉकर जैसी क्लासिक कॉमेडी आज तक कोई एक्टर नहीं कर पाया है, इनका निधन साल 2003 में हुआ था.
9) चार्ली चैपलिन – दुनिया में मशहूर कॉमिक एक्टर चार्ली चैपलिन ने मरने से पहले अपनी साइलेंट कॉमेडी की छाप दुनिया भर छोड़ी हैं.
8) राज कपूर – इंडियन सिनेमा के ग्रेटेस्ट फिल्म मेकर और एक्टर राज कपूर साहब का बॉलीवुड इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा हाथ रहा हैं. करीब 54 साल की उम्र उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
7) राजकुमार – डायलॉग बोलने के अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले राजकुमार अपने ज़माने के आइकोनिक है इनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है।
6) अमरीश पुरी – अगर भारतीय सिनेमा में नेगेटिव किरदार के एक्टर की बात की जाएगी तो उसमे अमरीश पुरी साहब को पहला स्थान जरूर दिया जाएगा, एक नहीं बल्कि कई किरदारों को अपनी एक्टिंग से अमरीश पुरी साहब ने अमर कर दिया है. अमरीश पुरी साहब भले ही हमारे बीच नहीं रहे हो लेकिन वे अपने अभिनय और काम की वजह से अमर हो गए है.
5) श्रीदेवी – इंडियन सिनेमा की सबसे कामयाब अभिनेत्री रही श्रीदेवी ने पिछले साल दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने मरने से पहले अपनी एक्टिंग की छाप दुनिया में छोड़ी है.
4) हीथ लेजर – अमेरिकन एक्टर हीथ लेजर ने अपनी आखिरी फिल्म द डार्क नाईट में जोकर के किरदार के जरिये दुनिया में अपनी छाप छोड़ी, इस फिल्म के बाद उनका निधन हो गया था.
3) माइकल जैक्सन – दुनिया का एक नंबर डांसर माइकल जैक्सन जिन्होंने डांस से पूरी दुनिया को एक नई पहचान दी। माइकल जैक्सन डांसर के साथ साथ बेहतरीन सिंगर भी थे। कहा जाता है कि उनकी आवाज और इमोशनल गाने सुनकर अच्छे-अच्छे दर्शक रो जाया करते थे।
2) ब्रूस ली – दुनिया का सबसे बेहतरीन मार्शल आर्ट्स और एक्शन स्टार ब्रूसली का नाम कौन नहीं जानता होगा। दुनिया में ऐसे बहुत से एक्टर है जो आज भी ब्रूस ली के फैन है बॉलीवुड में ही टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, वरुण धवन और भी कई ऐसे कलाकार शामिल है। ब्रूस ली सिर्फ 33 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए थे।
1) देव आनन्द – अपने समय के मशहूर अभिनेता देव आनंद है. इन्होने 1960 से लेकर 1970 तक कई हिट फिल्मे दी है. 3 दिसंबर, 2011 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से देव आनंद का निधन हो गया। उनके जैसा कोई दूसरा अभिनेता कभी नहीं होगा।