हमारे बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्री है जो की अपने हॉट लुक के लिए जानी जाती है और आज हम जिसकी बात करने जा रहे है वो है हमारे बॉलीवुड की टॉप मोस्ट फेमस एक्ट्रेस मलईका अरोड़ा के बारे में जो की हमेशा से अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती है| बदनाम मुन्नी यानी दबंग फेम मलाइका अरोड़ा खान को देखकर यह बिल्कुल नहीं लगता कि यह दो बच्चों की मां हैं। इनका हॉट फिगर ऐसा है कि आज कल की हिरोइनें भी इनके सामने पानी भरते हुए नजर आती हैं।
मलाइका को देख कर हर मां यही सोचती होगी कि प्रेगनेंसी के बाद भी मालाइका ने इतना अच्छा फिगर कैसे मेंटेन किया होगा। आप को बता दे की मलाइका अरोड़ा खान जो कि शादी से पहले मलाइका अरोरा के नाम से जानी जाती थीं, वो एक भारतीय अभिनेत्री, डांसर, माडल, वीजे और टेलीविजन प्रिजेंटर हैं। वो एक बेस्ट सिंगर भी है और आहार हम आइटम गर्ल की बात करे तो वे भारत की टाप आइटम गल्र्स में से एक हैं। वे छैंया छैंया और मुन्नी बदनाम हुई गाने में अपने डांस की वजह से मशहूर हैं।
वे 2008 में अपने पति अरबाज खान के साथ फिल्म प्रोड्यूसर बन गईं। उनकी कंपनी अरबाज खान प्रोडक्शन्स ने दबंग और दबंग 2 जैसी फिल्में रिलीज की हैं। उन्होंने बाॅलीवुड के अभिनेता-निर्देशक-निर्माता अरबाज खान से शादी की जिनसे वे एक काॅफी एड शूट के दौरान मिलीं। उनका एक लड़का भी है जिसका नाम अरहान है। तो सोंचना क्या, चलिये हम ही आपको बता देते हैं मलाइका अरोड़ा के डाइट सीक्रट के बारे
मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फिटनेस के अलावा बोल्ड बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में मलाइका अपनी बहन अमृता के साथ नेहा धूपिया के शो ‘BFF Vogue’ में पहुंची थीं । यहां पर्सनल लाइफ से लेकर क्या अच्छा क्या बूरा लगता है इस बारे में नेहा धूपिया ने सवाल किया। मलाइका से सवाल किया गया कि आप मर्दो को किस तरह अहमियत देती हैं। इसके अलावा उनसे संबंध बनाने को लेकर भी सवाल किया गया।
यहां मलाइका ने बताया कि वो किस तरह के मर्दों को तवज्जो देती हैं। इतना ही नहीं मलाइका ने संबंध बनाने के बारे में कुछ निजी जानकारी भी शेयर कर दी । मलाइका ने कहा कि उन्हें ‘गेम नाइट, दाढ़ी वाले लड़के और फनी लड़के पसंद हैं ।’इतना ही नहीं मलाइका ने संबंध बनाने को लेकर जो जानकारी शेयर की वो जान नेहा और अमृता हंस पड़ीं । जल्द ही मलाइका का ये एपिसोड टेलीकास्ट होगा । जिसमें आप नेहा और मलाइका की ये चिटचैट सुन सकते हैं ।

मलाइका ने अपने करियर, परिवार और पर्सनल लाइफ के बारे में भी कई खुलासे किए । जब मलाइका से पूछा गया कि कौन तैयार होने में सबसे ज्यादा वक्त लेता है तो वो तुरंत बोलीं- ‘मेरी बहन ।’ इसके बाद अमृता ने कहा- ‘झूठ’ ।उन्होंने कहा, ‘दरअसल, कोई भी तैयार होने में ज्यादा समय नहीं लेता। हमें पता होता है कि हमें क्या पहनना है ।’ नेहा ने अमृता से पूछा कि आप आखिरी बार कब सिंगल थीं तो मलाइका ने जवाब दिया- ‘अमृता कभी सिंगल नहीं रही ।’