कुआलालंपुर : मलेशिया की सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित के आदेश को कड़ाई से लागू करने में पुलिस की सहायता के लिए रविवार से सेना तैनात की जाएगी।
शुक्रवार की यह घोषणा इस सप्ताह से यात्रा और सेवाओं पर लगाए गए प्रतिबंधों के आदेश के बाद हुई है। मलेशिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से बीमार लोगों की संख्या 900 तक पहुंच गई है और दो लोगों की मौत हुई है। इनमें से अधिकांश मामलों को पिछले महीने के अंत में आयोजित 16,000 मुस्लिम मौलवियों की एक सभा से जोड़ा गया है।