दक्षिण कोरिया में के-पॉप स्टार चोई जोंग हुन को अपनी दुष्कर्म पीड़िताओं की फिल्म बनाने और उस फुटेज को अपने दोस्तों को भेजने के दोष में एक साल की सजा सुनाई गई है।
एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 31 वषीर्य इस स्टार को पहले भी गायक जूंग जून यंग के साथ मिलकर साल 2016 में दो पार्टी के दौरान नशे की हालत में एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के मामले में पांच साल की सजा मिल चुकी है।
एफ.टी. आइलैंड बैंड के पूर्व सदस्य ने अपनी दुष्कर्म पीड़िताओं के फोटो खींचे और अवैध रूप से ली गई फुटेज को अपने दोस्तों के साथ डिजिटल माध्यम से साझा किया। चोई जूंग हून को सियोल सेंट्रल डिस्ट्रीक्ट कोर्च द्वारा 27 मार्च को सजा सुनाई गई।
सजा सुनाने वाले न्यायधीश ने कहा, ‘उस पर एक नग्न महिला के शरीर का वीडियो बनाने और उसे अन्य लोगों के साथ साझा करने और पोनोर्ग्राफी कंटेंट का वितरण करने का आरोप है, उसने बहुत ही आसानी से वीडियो को फैला दिया, यह बहुत बड़ी सामाजिक क्षति है।’