देहरादून. उत्तराखंड के लोगों के सिर से अभी होली की खुमारी उतरी भी नहीं थी कि उनके लिए एक दुखद घटना सामने आ गई। दरअसल. उनकी चहेती उत्तराखंडी गीतों और फिल्मों की जानी-मानी गढ़वाली अभिनेत्री रीना रावत दुनिया अलविदा कह गईं। बता दें कि रीना की मौत गुरुवार शाम हार्टअटैक के चलते हुई। अचानक निधन की खबर सुनकर उनके प्रशंसकों को गहरा सदमा लगा है।








यह खबर Asianet News Hindi से लिया गया हैं