Home / पोस्टमार्टम / महाराष्ट्र; कोरोना वायरस से पीड़ितों का आंकड़ा हुआ 63

महाराष्ट्र; कोरोना वायरस से पीड़ितों का आंकड़ा हुआ 63

मुंबई :  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटे में 11 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने बाद अब आंकड़ा 63 पर पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इन नये 11 मामलों में से 10 मुंबई से और एक पुणे से सामने आया है. ७ मरीजों को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल और एक-एक मरीज को सैफी अस्पताल, नानावती अस्पताल और एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुणे के मरीज को वहां के नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...