मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) की वेबसाइट हैक कर दी गई और उस पर भारतीय पुलिस तथा मोदी सरकार के खिलाफ मुस्लिमों की भावनाएं आहत करने से जुड़ी चेतावनी दिखने लगी। राज्य के सीआईडी प्रमुख अतुल चंद्र कुलकर्णी ने दावा किया कि यह हैकिंग नहीं थी, बल्कि परिष्कृत वेबसाइट की सुरक्षा विशेषताओं की जांच करने के लिए एक परीक्षण था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कुलकर्णी ने कहा, हमारा डेटा सुरक्षित है और वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा से किसी तरह के समझौते का कोई सवाल ही नहीं है।
Check Also
“कदम्ब एक औषधीय वृक्ष है, बहेड़ा-पीपल- देवदारु-ताल-तिलक और तमाल भी वृक्ष हैं”
“रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार” भाग – तीन प्रबोध राज चन्दोल संस्थापक, ...