Home / स्पॉट लाइट / महालक्ष्मी केमिकल फैक्टरी में पकड़ा गया नकली सेनेटाइजर 

महालक्ष्मी केमिकल फैक्टरी में पकड़ा गया नकली सेनेटाइजर 

लखनऊ :  खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों की एक टीम मंगलवार को निशातगंज स्थित महालक्ष्मी केमिकल फैक्टरी पहुंची और वहां नकली सेनेटाइजर बनते हुए पकड़ा। बाजार में सेनेटाइजर की मांग को देखते हुए फैक्टरी में धड़ल्ले से नकली सेनेटाइजर बनाया जा रहा है। मौके पर से अधिकारियों को पैक सेनेटाइजर , ड्रम में भरे नकली मैटेरियल और रैपर आदि बरामद किया गया।

महालक्ष्मी केमिकल्स फैक्टरी के मालिक नीरज खरे के विरुद्ध अवैध ढंग से नकली सेनेटाइजर  बनाने पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है। मालिक नीरज को गिरफ्तार किया जायेगा। मौके से पैक अवस्था में बरामद हुई सौ एमएल की दस हजार बोतलों को जब्त कर लैब लाया गया है। वहीं शेष मटेरियल को नाली में बहा दिया गया।

खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों की टीमें शहर के अलग अलग हिस्सों में मेडिकल की दुकानों पर बिक रहे सेनेटाइजर पर नजर बनाये हुई हैं। हर केमिकल फैक्टरी पर भी विभाग के अधिकारियों की निगरानी है।

Check Also

“चुनाव में भाग लेने वाले अधिवक्ता अपना बैनर/पोस्टर तत्काल हटवा लें”

अधिवक्ता पूरे शहर से अपना बैनर/पोस्टर तत्काल हटवा लें प्रयागराज। दिनांक 20.11.2023 को मा0 उच्च ...