Home / Slider / महिला काव्य मंच की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन

महिला काव्य मंच की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन

प्रयागराज।

आज महिला काव्य मंच की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन ललिता पाठक नारायणी के संयोजन एवं महिला काव्य मंच की पूर्वी इकाई की अध्यक्षा मंजू पांडे उर्फ़ महक जौनपुरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । मुख्य अतिथि कविता उपाध्याय रहीं। कार्यकम का आरम्भ रेनू मिश्रा की सरस्वती वंदना से हुई । ललिता पाठक नारायणी ने संचालन किया।

सभी रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से मंच को शोभायमान किया। कविता उपाध्याय, उमा सहाय ललिता पाठक नारायणी , स्नेहा उपाध्याय, डॉ उपासना पांण्डेय, नूतन मिश्रा, कंचन गुप्ता, रेनू मिश्रा , महक जौनपुरी,ऋतंधरा मिश्रा,डॉ नीलिमा मिश्रा, शिवानी मिश्रा , चेतना चितेरी, अना इलाहाबादी, पूर्णिमा मालवीया , नंदिता एकांकी आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
आभार ज्ञापन रेनू मिश्रा द्वारा किया गया।

ललिता पाठक नारायणी
उपाध्यक्ष, महिला काव्य मंच पूर्वी उ० प्र० प्रयागराज इकाई

Check Also

कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन 

साहित्य अकादेमी द्वारा कुंभ में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन  बुद्धिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में ...