Home / स्पॉट लाइट / महिला की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिवार से मिला

महिला की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिवार से मिला

फतेहपुर चौरासी(उन्नाव) । स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत गत सप्ताह एक महिला की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिवार से मिल घटना के बावत विधिवत जानकारी हासिल ।
बताते चले कि फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में रामदेवी 50 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रामबाबू
9 मार्च की दोपहर बाद घर से अपने जानवरों को चारा लेने खेत गयी थी। परन्तु जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी तो उसका पुत्र अंकुल अन्य परिवारीजनों के साथ अपनी मां को खोजने निकला परन्तु जब वह नहीं मिली तो उसके द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। महिला के पुत्र अंकुल द्वारा गांव के दो लोगों के विरुद्ध गायब करने की तहरीर भी दी गयी थी। पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए जब गायब महिला का पता नही लगा पाई तो परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा फूटपड़ा और उन्होंने बुधवार को पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हरदोई उन्नाव मार्ग पर हफीजाबाद चौराहे पर जाम लगा दिया था।

जाम की घटना के बाद पुलिस ने हिरासत मे लिए गए मदन की निशान देही पर रामदेवी का शव राकेश के खेत से बरामद कर लिया। मदन ने रामदेवी के साथ छेड़छाड़ की थी जिसका विरोध करने के साथ ही रामदेवी ने पुलिस की कार्यवाही की भी बात कही थी जिस पर उसने महिला की हत्या कर दी थी।
आज सोमवार को समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल दौलत पुर गांव पहुंचा जहाँ पीड़ित पक्ष से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर सोक ब्यक्त करते हुए ढाँढस बंधया।प्रतिनिधि मंडल से मृतका के पुत्र अंकुल ने हल्का दरोगा द्वारा मारपीट करने के साथ ही गांव के तमाम लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई। उसने बताया कि घटना का एक नामित आरोपी खुलेआम घूम रहा है जिससे पीड़ित पक्ष भयभीत है। प्रतिनिधि मंडल को प्राभारी निरीक्षक द्वारा शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया गया। पूर्व मंत्री सुधीर रावत,विधान परिषद सदस्य सुनील यादव, रामआसरे विश्वकर्मा, सपा नेत्री मनीषा दीपक, पूर्व मंत्री सकील खाँ, डॉक्टर मुन्ना अल्वी, बदलू खाँ, आदि सपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे। पूर्व मंत्री सुधीर रावत ने मांग की पुलिस द्वारा मुकदमें में पंजीकृत आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज जाए,जो निर्दोष हैं उन्हें तुरंत रिहा किया जाये, पीड़ित परिवार को चार बीघा जमीन एवं 25 लाख मुआवजा दिया जाए। अर्जुन लाल दिवाकर,पुष्पेंद्र यादव,जुल्फिकार अली,जाहिद खान, प्रेम यादव,राहुल शुक्ला, रमेस यादव आदि सहित तमाम सपाई भी मौजूद रहें।

रिपोर्ट-मोहित मिश्रा

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...