सिनेमा को समाज का आइना कहते हैं। हिंदी सिनेमा ने भी कॉमर्शियल और एंटरटेनमेंट फिल्मों के अलावा तमाम ऐसी कमाल की फिल्में बनाई हैं जो समाज को काफी अच्छा मैसेज देती है। चलिए आपको बताते हैं ऐसी फिल्मों के बारे में जो हर एक पुरुष को महिला दिवस (8 मार्च) पर देखनी चाहिए। ये फिल्में न सिर्फ एक महिला की दृष्टिकोण से समाज को देखने की नजर देती है बल्कि उसका वो दर्द भी बताती हैं जो दुनिया की नजर में कहीं न कहीं अनदेखा सा है।
मूवी पिंक
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म पिंक में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन ने लीड रोल प्ले करा था। फिल्म में अंगद बेदी निगेटिव रोल में नजर आए थे और कृति कुल्हारी व एंड्रिया तैरंग ने अन्य महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे। फिल्म एक कमाल का कोर्टरूम ड्रामा है जो ये बताती है कि किस तरह समाज एक महिला के पहनावे और उसकी लाइफस्टाइल से उसे जज करता है और ये कितना अधिक गलत है।