Home / पोस्टमार्टम / मां से कहकर गया था कि दोस्तों के साथ होली खेलने जा रहा हूं, कुछ देर बाद पहुंची घर में चौंकाने वाली खबर

मां से कहकर गया था कि दोस्तों के साथ होली खेलने जा रहा हूं, कुछ देर बाद पहुंची घर में चौंकाने वाली खबर

रायपुर, छत्तीसगढ़. होली के दिन..जब पूरा शहर खुशियों के हुड़दंग में सराबोर था, यह मां दहाड़े मार-मारकर रोये जा रही थी। इसके बेटे की दोस्त ने ही हत्या कर दी। माना जा रहा है कि झगड़ा शराब पीने के दौरान हुआ। मृतक आरोपी दोस्त के साथ होली खेलने निकला था। दोपहर 2 बजे पुलिस को किसी ने एक स्कूल के पास लाश पड़ी होने की सूचना दी थी।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान जैश राडिया(25) के रूप में हुई। मृतक शराब पीने का आदी था। वो आरोपी दोस्त राजेंद्र सारंग के साथ घर से निकला था।

गुस्से में मार दिया था पत्थर..
पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि शराबी पीने के दौरान उनमें झगड़ा हुआ था। गुस्से में उसने पत्थर उठाकर जैश को दे मारा था। इससे उसकी नाक से खून बहने लगा। ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।

Check Also

Bombay High Court के जज ने भरी अदालत में इस्तीफा क्यों दिया?

हाईकोर्ट जज ने खुली अदालत में इस्तीफे दिया *साभार प्रस्तुति* *आनन्द श्रीवास्तव, अधिवक्ता* बॉम्बे हाई ...