Home / पोस्टमार्टम / माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के रेक्टर का भी इस्तीफा

माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के रेक्टर का भी इस्तीफा

भोपाल :  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रेक्टर रमेश चंद भंडारी से भी इस्तीफा ले लिया गया है। इसके पूर्व कुलपति दीपक तिवारी का भी इस्तीफा शनिवार को ले लिया गया था। जनसंपर्क विभाग के सचिव पी नरहरि को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रमेश चंद्र भंडारी 19 फरवरी को विश्वविद्यालय के रेक्टर नियुक्त हुए थे।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बड़ी उठापटक चल रही है। संजय द्विवेदी को नया रजिस्टर बनाया गया है। डिप्टी रजिस्ट्रार दीपेंद्र सिंह बघेल को रजिस्टार के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर बीके कुठियाला एवं अन्य प्रोफ़ेसर के खिलाफ, ईओडब्ल्यू में जो मामले दर्ज थे। उनको भी वापस लेने की खबरें विश्वविद्यालय परिसर में सुनने को मिल रही हैं।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...