वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ खबर छापने वाली मीडिया कंपनी सीएनएन पर मुकदमा ठोक दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का इलेक्शन कैंपेन चलाने वालों ने न्यूज नेटवर्क और डिजिटल मीडिया कंपनी सीएनएन पर मुकदमा किया है। सीएनएन के खिलाफ अटलांटा के जिला कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है। ट्रंप की ओर से सीएनएन के एक आर्टिकल पर आपत्ति जताई गई है।
सीएनएन के लिए ये आर्टिकल लैरी नोबेल ने लिखी थी, जो 13 जून 2019 को छपा था. लेख लिखने वाले लैरी नोबेल फेडरल इलेक्शन कमीशन के जनरल काउंसिल रह चुके हैं। लैरी नोबेल ने अपने लेख में लिखा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस की मदद लेने के लिए उनपर मुकदमा चलना चाहिए। हो सकता है कि कि ट्रंप की टीम इस बार फिर राष्ट्रपति चुनाव में रूस की मदद ले। इस बात का रिस्क अभी भी है कि ट्रंप चुनाव जीतने के लिए रूस से फायदा उठाएं।
ट्रंप के मुकदमे को लेकर सीएनएन की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि जानकार बता रहे हैं कि ट्रंप का मुकदमा कोर्ट में नहीं टिक पाएगा। अमेरिकी कानून किसी राजनीतिक घटना पर विचार रखने की स्वतंत्रता देता है। ओपिनियन राइटर्स के पास अधिकार होता है कि वो किसी राजनीतिक शख्सियत या दल पर अपने विचार रख सकें। इस बारे में भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर ट्रंप की टीम ने मुकदमा करने के लिए इतना लंबा इंतजार क्यों किया।