Home / संस्कार / मुँँह मांगी हर इच्छा होगी पूरी, 13 मार्च शुक्रवार से शुरू होगा इन राशियों का शुभ समय

मुँँह मांगी हर इच्छा होगी पूरी, 13 मार्च शुक्रवार से शुरू होगा इन राशियों का शुभ समय

घर और वाहन खरीदने का मन बनेगा। प्रॉपर्टी के क्रय -विक्रय से लाभ की संभावना है। स्वास्थ्य में सुधार से राहत मिलेगी। आर्थिक स्थिति सुढ्र्ढ होगी । कर्मचारियों में से कुछ को उनकी क्षमता के अनुसार पदोन्नत किया जाएगा। आप नई गतिविधियों पर आत्मनिर्भर होंगे। जमीन खरीदने का प्रयास करने से मदद मिलेगी। आप उन कार्यों को पूरा करेंगे जो अधूरे थे। साथियों से सहयोग मिलेगा।आत्मविश्वास और मेहनत से लक्ष्य हासिल कर लेंगे।

अपनों की भावनाओं की कद्र करें। कार्यक्षेत्र की व्यवस्था सुधार के लिए कठोर कदम उठाएंगे। दूसरों की मदद के चक्कर में मुसीबत में पड़ जाएंगे। नए रोजगार मिल सकते हैं। पुरानी यादें मानसिक बेचैनी का कारण बन सकती हैं। दूसरों की आलोचना से बचें। नए लोगों की बातों पर विश्वास न करें। रिश्तेदारों के रास्ते में असहमति हो सकती है। अपेक्षित सहायता प्राप्त करने में देरी हो सकती है।

जिन भाग्यशाली राशियों के बारे में हम बात कर रहे हैं वह मेष, मिथुन, वृषभ, कन्या, कुंभ, सिंह और तुला राशि के जातक हैं

Check Also

दीप मालिकाओं की अद्भुत छटा से जगमग हुआ त्रिवेणी संगम क्षेत्र

देव दीपावली का भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजन सम्पन्न* प्रयागराज।‌ जिला प्रशासन एवं प्रयागराज ...