उन्नाव ।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, उपायुक्त स्वतः रोजगार प्रदीप कुमार द्वारा ए0आर0टी0ओ अनिल कुमार त्रिपाठी को 500 मास्क विभाग कर्मियों के लिए सौंपा गया हैं। वह इसके साथ ही बाल विकास पुष्टाहार विभाग में भी अपनी आगनवाड़ी कार्यकत्रियों हेतु 2000 मास्क प्राप्त किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले के अतिरिक्त सभी 16 विकास खण्ड स्तर पर भी अब तक 35,000 मास्क का निर्माण हो चुका है। जिसका वितरण 100 मास्क प्रति ग्राम पंचायतवार, विकास खण्ड के माध्यम से किया जाना हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा इस संकट की घड़ी में एक तीर से दो निशाने साधते हुये एक तरफ तो उचित दाम में मास्क बनाकर जनता की सेवा की जा रही है साथ ही महिलाओं के लिए रोजगार साधन भी जुटाया रहा है।
रिपोर्ट-योगेंद्र गौतम