बिग बॉस के बाद शहनाज गिल शो मुझसे शादी करोगे में नजर आईं। इस शो में वह अपने लिए दूल्हा ढूंढने आई थीं, लेकिन उन्होंने किसी को चुना नहीं। खैर शो खत्म होने के बाद शहनाज ने इस शो को लेकर कुछ ऐसी बातें कही जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने कहा, ‘मैंने मुझसे शादी करोगे शो में हिस्सा लेकर बहुत बड़ी गलती की। मुझे इस शो के लिए हां कहना ही नहीं चाहिए थे। मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले सही से नहीं सोचा।’
शहनाज ने आगे कहा, ‘मुझे तो शो के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था। शो में काम करने के बाद मुझे ये एहसास हुआ कि मैं अंदर से खुश नहीं हूं। किसी भी लड़के के साथ मेरा कोई कन्केशन नहीं बना।’
शहनाज ने शो को लेकर परिवार क रिएक्शन पर कहा, ‘परिवार भी मुझसे नाराज था। परिवार की नाराजदी देखकर मुझे समझ आया कि मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी।’
सिद्धार्थ से करती हैं बहुत प्यार…
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैन्स बहुत पसंद करते हैं। इतना ही नहीं, फैन्स ने इनकी जोड़ी का नाम सिडनाज भी रखा है। शहनाज कई बार सिद्धार्थ से प्यार का इजहार कर चुकी हैं, लेकिन सिद्धार्थ ने उन्हें हमेशा अपना अच्छा दोस्त बताया है। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ को लेकर कहा था, ‘सिद्धार्थ से ज्यादा मेरे लिए कोई नहीं है इसलिए मैं हमेशा सिद्धार्थ का इंतजार करूंगी।’