Home / पोस्टमार्टम / मेघालय में लॉकडाउन में थोड़ी राहत, दुकानें खोलने और अन्य गतिविधियों की मिली अनुमति

मेघालय में लॉकडाउन में थोड़ी राहत, दुकानें खोलने और अन्य गतिविधियों की मिली अनुमति

शिलोंग:मेघायल सरकार ने गुरुवार को एक नोटिस जारी कर राज्य में कुछ दुकानों समेत अन्य गतिविधियों की छूट दी है। नोटिफिकेशन में जरूरी सामानों की दुकानों, स्व-नियोजित व्यक्तियों (Self-employed) और औद्योगिक इकाइयों के कामकाज को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है, हालांकि राज्यमें लॉकडाउन जारी रहेगा।

मेघालय के मुख्य सचिव एमएस राव ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि दुकानों, कोरियर सेवाओं, आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और सामान्य सेवा केंद्रों को शुक्रवार से खोलने की अनुमति दी जा रही है।

राज्य सरकार ने अपना काम करने वाले जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, मोटर मैकेनिक और बढ़ई एवं हाइवे पर ट्रकों के मरम्मत करने वाली दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है।

Check Also

मध्य प्रदेश को जंगल राज बनने से रोकिये: रंजन श्रीवास्तव / भोपाल

(अमृत कलश: 5) रंजन श्रीवास्तव/ भोपाल आपकी बात: 5 “हे सरकार ! प्रदेश को जंगल ...