शिलोंग:मेघायल सरकार ने गुरुवार को एक नोटिस जारी कर राज्य में कुछ दुकानों समेत अन्य गतिविधियों की छूट दी है। नोटिफिकेशन में जरूरी सामानों की दुकानों, स्व-नियोजित व्यक्तियों (Self-employed) और औद्योगिक इकाइयों के कामकाज को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है, हालांकि राज्यमें लॉकडाउन जारी रहेगा।
मेघालय के मुख्य सचिव एमएस राव ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि दुकानों, कोरियर सेवाओं, आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और सामान्य सेवा केंद्रों को शुक्रवार से खोलने की अनुमति दी जा रही है।
राज्य सरकार ने अपना काम करने वाले जैसे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, मोटर मैकेनिक और बढ़ई एवं हाइवे पर ट्रकों के मरम्मत करने वाली दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है।