Home / स्पॉट लाइट / मैनपुरीं- दहशत कोरोनावायरस, निर्दोष महिला की गोली मारकर हत्या

मैनपुरीं- दहशत कोरोनावायरस, निर्दोष महिला की गोली मारकर हत्या

मृतक की सास,मृतक के ससुर (नेत्रपाल )

ग्राम रोजगार सेवक को बाहर से आने वालों की सूची बनाना पड़ा भारी

दबंग फौजी ने रोजगार सेवक की भाभी को उतारा मौत के घाट

मैनपुरी ( प्रमोद झा )।थाना कुर्रा क्षेत्र में ग्राम सेवक द्वारा बाहर से आने वाले लोगों की सूची बनाना उस समय भारी पड़ गया जब गांव के दबंग फौजी ने ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी। दबंग फौजी और उसके साथियों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी जिससे ग्राम रोजगार सेवक की भाभी की गोली लगने से मौत हो गई ।

दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की गोली मारकर की गई हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चलें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है । प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने गांव के रोजगार सेवकों को बाहर से आने वालों की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपे जाने के आदेश दिए हैं ।इसी के तहत थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर निवासी रोजगार सेवक विनय पुत्र नेत्रपाल यादव ने क्षेत्रीय लेखपाल और सचिव के आदेश पर बाहर से आने वाले लोगों की सूची बनाई थी। बताते हैं ग्राम सेवक विनय द्वारा सूची बनाए जाने की जानकारी जब गांव के दबंग फौजी शैलेंद्र पुत्र कमलेश यादव को लगी तो वह भड़क गया ।बताते हैं कि फौजी शैलेंद्र यादव बुधवार की सुबह अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम सेवक के घर आ धमका। और गाली गलौज करने लगा।

विरोध करने पर दबंग भड़क गया ।दबंग ने ग्राम सेवक पर घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी ।ग्रामीणों की मानें तो दबंग फौजी ने आधा दर्जन के लगभग गोलिया चलाई।दबंग द्वारा चलाई गई गोली से ग्रामसेवक विनय यादव की भाभी 30 वर्षीय संध्या पत्नी दिनेश यादव दबंग की गोलियों की चपेट में आ गई ।दबंग द्वारा चलाई गई गोली से संध्या की दर्दनाक मौत हो गई। निर्दोष महिला की दबंग की गोली से हुई हत्या के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े घर में घुसकर चलाई गई गोली से गांव में अफरा-तफरी मच गई ।देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ।मौका मिलते ही हत्यारोपी फौजी और उसके साथी फरार हो गए ।घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अलीपुर में गलियों में सन्नाटा दहशत

मैनपुरी, ग्राम अल्लीपुर में दिनदहाड़े दबंग फौजी द्वारा निर्दोष महिला की गोली मारकर की गई। हत्या के बाद से गांव के लोगों में दहशत है। गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वैसे ही लोग कोरोनावायरस के चलते लोग अपने घरों में कैद थे ।ऊपर से महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है।

घटना के बाद से डरेसे में रोजगार सेवक

Check Also

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024”

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024” औरैया हिन्दी प्रोत्साहन निधि, औरैया, उत्तर प्रदेश ...