Home / पोस्टमार्टम / मोदी का बड़ा ऐलान- पूरा देश लॉकडाउन, 21 दिनों तक घर से बाहर निकलने पर रोक

मोदी का बड़ा ऐलान- पूरा देश लॉकडाउन, 21 दिनों तक घर से बाहर निकलने पर रोक

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कोरोना के खतरे से देशवासियों को बचाने के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आज रात (मंगलवार) 12 बजे से पूरे देश में एक साथ लॉकडाउन रहेगा।

मोदी ने कहा कि ये जनता कर्फ्यू से भी सख्त होगा और एक तरह से कर्फ्यू ही है। मतलब मंगलवार रात 12 बजे के बाद लोग अपने घरों से नहीं निकल पाएंगे। देशभर में ये लॉकडाउन अगले 21 दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।

मोदी ने कहा कि इस दौरान आप घरों से न निकलें, न निकले और न निकले। मोदी ने इस दौरान एक बैनर दिखाते हुए कहा कि ये बैनर उनको पसंद आया जिस पर कोरोना का मतलब लिखा था – कोई रोड पर न निकले।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...