नई दिल्ली। कोरोना संकट से यह अहसास हो गया है कि दुनिया को नए बिजनस मॉडल्स की जरूरत है और इस महामारी के खत्म होने के बाद आने वाले समय में भारत दुनिया को नया बिजनस मॉडल देगा। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया लिंक्डइन पर शेयर किए अपने आर्टिकल में कही। इसका शीर्षक था कोविड-19 के दौर में जिंदगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने लोगों की जिंदगी को बदलकर रख दिया है। लोगों के लिए आजकल घर ही दफ्तर है और इंटरनेट मीटिंग रूम। मैं भी इन बदलावों को अपना रहा हूं। पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस किसी की जाति या धर्म नहीं देखता लोगों को यह समझना चाहिए।