Home / पोस्टमार्टम / मौलाना साद पर कसा शिकंजा, शामली फार्म हाउस पर पहुंची दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम

मौलाना साद पर कसा शिकंजा, शामली फार्म हाउस पर पहुंची दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम

निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के शामली स्थित कंधालवी फार्म हाउस पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापा मारा है. साद के फार्महाउस पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई जारी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने कोरोना वायरस के खतरे के खतरे को देखते हुए पर्सनल प्रोटेक्शन किट पहनी हुई है.

मौलाना साद मार्च महीने में धारा-144 लगने के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीग के वैश्विक मरकज में एक बड़ा धार्मिक आयोजन करने के बाद विवादों में हैं. साद और मरकज से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कई कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है. साद और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 जोड़ी गई है. मौलवी को आखिरी बार 28 मार्च को देखा गया था. बाद में एक ऑडियो संदेश के माध्यम से उन्होंने खुद से एकांतवास में होने का दावा किया.

जानलेवा कोरोना वायरस को फैलाने में मरकज की भूमिका जांच के घेरे में है. करीब 150 देशों में फैले तबलीगी जमात की स्थापना साद के दादा मुहम्मद इलियास कंधालवी ने 1926-27 में की थी.

Check Also

मौलश्री:  ‘रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार’: भाग – छः 

प्रबोध राज चन्दोल  संस्थापक, पेड़ पंचायत  ‘रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार’ भाग ...