Home / पोस्टमार्टम / युवक की नृशंस हत्या, कटा मिला गुप्तांग

युवक की नृशंस हत्या, कटा मिला गुप्तांग

जयपुर :  राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के छान गांव के समीप खेत में एक युवक का शव विक्षत हालत में पड़ा मिला अज्ञात बदमाशों ने तलवार और लाठियों से हमला कर युवक की नृशंस हत्या कर दी थी हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि बदमाशों ने युवक का गुप्तांग भी काट दिया।
डग थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि छान गांव के समीप खेत पर ग्रामीणों को गांव के ही युवक जालिम सिंह का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला बदमाशों ने जालिम सिंह की धारदार हथियारों और पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी थी।

शव का गुप्तांग भी कटा हुआ मिला है घटना की सूचना पर गंगधार डीएसपी बृजमोहन मीणा भी मौके पर पहुंचे और शव को डग चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस टीम ने मौके से कुछ साक्ष्य भी जुटाये है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी में हत्या का कारण मृतक का गांव की महिला से अवैध संबंध होना बताया, जिसके चलते गांव के ही 4 लोग मदन सिंह, तूफानसिंह, नारायण ओर रामलाल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बहरहाल डग थाना पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...