उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह एक रेल हादसा हो गया। अयोध्या जिले पटरंगा के समीप कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन (Kolkata-Jammu Tawi Express) पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन की एक बोगी के चार पहिए पटरी से उतर हैं। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत नहीं हुआ है।
कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस सुबह पटरंगा के समीप पहुंची तो अचानक एक बोगी के चार पहिए पटरी से उतर गए। इसके यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी गई। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना में हताहत की नहीं सूचना नहीं है।