Home / स्पॉट लाइट / यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पर हुई FIR, पत्नी का दावा करने वाली महिला ने लगाए गंभीर इल्जाम

यूपी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पर हुई FIR, पत्नी का दावा करने वाली महिला ने लगाए गंभीर इल्जाम

यूपी में आईपीएस अजयपाल शर्मा मुश्किल में पड़ गए हैं. खुद को उनकी पत्नी बताने वाली महिला ने शर्मा के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में अन्य पुलिसकर्मियों को भी आरोपी बनाया गया है. विशेष सचिव गृह अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस ने आईपीएस अजयपाल के खिलाफ गबन, आपराधिक साजिश और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. बता दें कि नोएडा से हटाए गए आईपीएस वैभव कृष्ण ने जिन पांच अफसरों पर आरोप लगाया था, उनमें अजयपाल शर्मा भी शामिल हैं. इनके खिलाफ एसआईटी जांच भी हुई थी, जिसमें अजयपाल के खिलाफ भी सबूत मिले हैं.

गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित आस्था अपार्टमेंट में रहने वाली वकील दीप्ति शर्मा दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं. वो खुद को आईपीएस डॉ. अजयपाल शर्मा की पत्नी बताती हैं. उनका दावा है कि 2016 में आरोपी आईपीएस गाजियाबाद में एसपी सिटी थे. इस दौरान उनकी शादी आईपीएस अजयपाल से हुई थी. शादी गाजियाबाद में रजिस्टर्ड भी हुई थी.

दीप्ति का कहना है कि अजयपाल से उनके रिश्ते कुछ बातों को लेकर खराब हो गए थे. इस संबंध में उन्होंने महिला आयोग, पुलिस विभाग, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में शिकायत भी की थी. शिकायती पत्रों संग उन्होंने शादी के सबूत भी लगाए थे.

दीप्ति ने आरोप लगाया कि 18 सितंबर 2019 को रामपुर जिले के सिविल लाइन थाने के बृजेश राना, मथुरा व कुछ अन्य लोग घर पहुंचे. घर से लैपटॉप, डीवीआर और अन्य सामान उठा ले गए. इसकी शिकायत उन्होंने डीआईजी रेंज मेरठ से भी की थी.

दीप्ति का कहना है कि इससे पहले 11 मार्च को फोन पर उनका अजयपाल शर्मा से झगड़ा हुआ था. आरोप है कि इसके बाद आईपीएस के इशारे पर गोविंदपुरम निवासी हरेन्द्र कुमार ने 29 मार्च को साहिबाबाद थाने में धोखाधड़ी की एक एफआईआर दर्ज करवाई थी.

इस मामले में पुलिस ने दीप्ति को आरोपी बनाया और गिरफ्तार भी किया. आरोप है कि गिरफ्तारी के दौरान दीप्ति के बैग में पांच मोबाइल फोन थे. उनमें अजयपाल के खिलाफ काफी सबूत थे. सभी मोबाइल उपनिरीक्षक विजय यादव ने ले लिए थे.

Check Also

Brahmachari Girish Ji was awarded “MP Pratishtha Ratna”

Brahmachari Girish Ji was awarded “Madhya Pradesh Pratishtha Ratna” award by Madhya Pradesh Press Club ...