यूपी के बुलंदशहर में कोरोना वायरस की चेन लापरवाही के कारण लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसी ही लापरवाही का मामला शिकारपुर स्थित एक क्वारंटाइन सेंटर में सामने आया है। जिले में एक वीडियो वायरल हुई है, जिसके मुताबिक क्वारंटाइन सेंटर में कुछ दिन पहले रखे गए एक दंपति ने अपने परिजनों के साथ चार दिन पहले शादी की 38वीं सालगिरह मनाई। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों के साथ छोटे बच्चे भी इस आयोजन में शामिल हुए।
उधर, सोमवार की रात आई कोरोना वायरस रिपोर्ट में शादी की सालगिरह मनाने वाली महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद महिला और उसके परिवार को खुर्जा के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पॉजिटिव महिला द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में शादी की सालगिरह मनाने से संबंधित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस बारे में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने प्रकरण की जांच कराने की बात कही है।
मेडिकल कैंपस से रात में 9 संदिग्ध मरीज फरार
मेरठ मेडिकल कॉलेज से मंगलवार रात कोरोना के 9 संदिग्ध मरीज फरार हो गए। यह मामला उस वक्त हुआ जब रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई थी। 3 मरीजों को दौड़कर पकड़ लिया गया जबकि 9 भाग गए।
मेडिकल अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉक्टर तुंगवीर सिंह आर्य ने 9 मरीजों के भागने की पुष्टि की है। डॉक्टर आर्य ने बताया, मंगलवार रात वार्ड में भर्ती 14 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। रात करीब साढ़े 9 बजे 12 मरीजों को सुभारती अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट करने के लिए एक एम्बुलेंस बुलवाई गयी। एम्बुलेंस आइसोलेशन वार्ड के नीचे आकर मुख्य गेट पर खड़ी हो गयी। आइसोलेशन वार्ड से 12 मरीजों को बाहर एम्बुलेंस की तरफ लाया गया। ये मरीज एम्बुलेंस में बैठने की बजाय फरार हो गए। डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों ने शोर मचा दिया। वहां अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे 3 मरीज पकड़े जा सके, जबकि 9 फरार होने में कामयाब रहे। पूरे मेडिकल कैम्पस में छानबीन की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। डॉक्टर तुंगवीर आर्य ने बताया कि इस संबंध में।पुलिस को सूचना दे दी गयी है।