लखनऊ (Uttar Pradesh) : कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच प्रदेश सरकार और भी सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे इंतजाम की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों से तैयारियों को लेकर मीटिंग की।
साथ ही उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बता दें कि आगरा में आठ, गाजियाबाद और लखनऊ में दो-दो और नोएडा में एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि आगरा में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं।
इन 11 जिलों में सिनेमाघर बंद
संक्रमण से बचने के लिए लखनऊ सहित प्रदेश के 11 जिलों में मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर और क्लब अग्रिम आदेशों तक बंद करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए हैं। जिनमें लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्धनगर (नोएडा), गाजियाबाद, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रवस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज शामिल हैं।
कोरोना की पहली और दूसरी जांच मुफ्त
स्वास्थ्य मंत्रलय ने रविवार को स्पष्ट किया कि देश के सभी लोगों के लिए कोरोना की पहली और दूसरी जांच मुफ्त होगी। इन दोनों जांच के बाद ही कोरोना की पुष्टि होती है।
6 अस्पताल इलाज के लिए नामित
लखनऊ में छह अस्पतालों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए नामित किया गया है। केजीएमयू, सिविल हॉस्पिटल, लोहिया हॉस्पिटल, बलरामपुर हॉस्पिटल, लोकबन्धु और एसजीपीजीआई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। हालांकि जांच की सुविधा सिर्फ केजीएमयू में ही उपलब्ध है।