लखनऊ(Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश में संदिग्धों की सैंपल जांच की रिपोर्ट में चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है। सोमवार शाम आई रिपोर्ट में यूपी के अलग-अलग जिलों में चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद यूपी में कोरोना पॉजिटिव वाले मरीजों की संख्या 33 हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील करने के निर्देश दिए हैं। वहीं लॉक डाउन का पालन न करने वालों से सख्ती से निबटने को कहा गया है।
बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित चार और नए मरीज मिले हैं। इसमें कानपुर, जौनपुर, गाजियाबाद और पीलीभीत के एक-एक मरीज शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक आगरा, लखनऊ व नोएडा के आठ-आठ, गाजियाबाद के तीन और लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, पीलीभीत और जौनपुर के एक-एक व्यक्तियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। सोमवार को 49 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। उधर, अभी तक 1487 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए, जिनमें 1325 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 131 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
सूबे की सभी सीमाओं को सील करने के निर्देश
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की सभी अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह सील करने का निर्देश दिया है। सीएम ने पड़ोस के सात राज्यों से जुड़ी प्रदेश की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है। वहीं नेपाल जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी सील करने का आदेश दिया गया है।
डिजास्टर कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्कृष्ट और स्थायी डिजास्टर कंट्रोल रूम स्थापित करने का आदेश दिया है। इस कंट्रोल रूम से किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने में मदद मिलेगी । यह कंट्रोल रूम प्रदेश में 24 घंटे निगरानी करेगा और किसी भी आपदा की स्थिति की सूचना तत्काल शासन को उपलब्ध कराएगा। इस कंट्रोल रूम से ‘102’, ‘108’, ‘112’ जैसी सेवाएं भी लिंक की जाएंगी।
दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम पर निगरानी रखने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं, दूध, फल-सब्जियों तथा दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवश्यकता पड़ने पर यूपी पुलिस की पीआरवी 112 के वाहनों का उपयोग सप्लाई में करने का सुझाव दिया। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ये सुनिश्चित करना आवश्यक है कि लॉक डाउन के दौरान दैनिक उपयोग की वस्तुओं का दाम हर हाल में स्थिर रहे।
यूपी में इन 17 जिलों में है लॉक डाउन
कोरोना की महामारी से बचने और रोकथाम के लिए यूपी के 17 जिलों में लॉकडाउन है। इस दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं, बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाहर आ सकेंगे। सरकार ने कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। जिन जिलों में लॉकडाउन हैं उनमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और जौनपुर शामिल है।