Home / पोस्टमार्टम / रविवार को नहीं चलेगी कोई यात्री ट्रेन, जो चल रही हैं वे गंतव्य तक पहुंचेंगी

रविवार को नहीं चलेगी कोई यात्री ट्रेन, जो चल रही हैं वे गंतव्य तक पहुंचेंगी

नई दिल्ली :  भारतीय रेलवे ने देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात 10 बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन शुरू नहीं करने का फैसला लिया है। साथ ही जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं, उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति होगी, शुक्रवार देर रात रेलवे ने यह जानकारी दी है। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील के बाद भारतीय रेलवे ने यह बड़ा फैसला लिया है।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...