Home / सिनेमा / रश्मि देसाई-आसिम रियाज संग अपनी फाइट और दोस्ती पर सामने आये सिद्धार्थ शुक्ला, बोले-मुझको अब हंसी आ जाती है

रश्मि देसाई-आसिम रियाज संग अपनी फाइट और दोस्ती पर सामने आये सिद्धार्थ शुक्ला, बोले-मुझको अब हंसी आ जाती है

सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस में रश्मि देसाई और आसिम रियाज के संग खूब लड़ाई हुई थी। शो की शुरुआत में दोनों दोस्त थे। फिर उनकी लड़ाईयां होने से घर में हर रोज कोई न कोई नया तुफान खड़ा हो जाता था। लेकिन शो से निकलने के बाद और शो का विनर बनने के बाद सिद्धार्थ को इन लड़ाइयों को देख अब हंसी आ रही है। इसका खुलासा खुद सिद्धार्थ शुक्ला ने किया है।

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जब सिद्धार्थ शुक्ला से घर के बाहर उनका रश्मि देसाई और असीम रियाज संग कैसा संबंध है इस बारें में सवाल किया गया तो उन्होंने काफी दिलचस्प जबाव दिया है। सिद्धार्थ शुक्ला के कहा, मैंने बिग बॉस 13 के ज्यादा एपिसोड नहीं देखें हैं, हां लेकिन मैं जब भी रश्मि देसाई और असीम रियाज के साथ किए अपने झगड़ों को याद करता हूं तो मुझको हंसी आ जाती है। मैं अब उन लड़ाईयों का कुछ नहीं कर सकता।

आगे बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया, मैं अब अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुका हूं। मैं शो खत्म होने के बाद से अब तक भी असीम रियाज और रश्मि देसाई से नहीं मिला हूं लेकिन मुझको यकीन है मिलने के बाद हम सब बहुत मस्ती करने वाले हैं। अपने बयान में सिद्धार्थ शुक्ला ने माना कि, मेरा रश्मि देसाई और असीम रियाज के साथ रिश्ता काफी सुधर चुका है। मैं बिना लड़ाई के हमारी दोस्ती को आगे तक ले जाना चाहूंगा। मेरे आसपास जो भी लोग रहते हैं मैं उनसे अपने रिश्ते नहीं बिगाड़ता।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...