बिग बॉस 13 स्टार रश्मि देसाई ने नागिन 4 से अपना नया लुक शेयर किया है। इसमें वह शलाका के रूप में नजर आ रही हैं। शलाका की सीरियल में एंट्री होने वाली है। उनकी देव संग शादी होगी, जिसके लिए रश्मि देसाई ने दुल्हन का लिबास पहना हुआ है।
रश्मि ने तीन फोटो शेयर की हैं। पहली फोटो में रश्मि लिखती हैं कि मिसेस पारिख, तैयार हो चुकी हैं। नीचे कमेंट करें और बताएं आप सभी को मेरा नया लुक कैसा लगा। इसके बाद दूसरी फोटो में रश्मि लिखती हैं कि आप सभी का शुक्रिया मेरा लुक पसंद करने और इतना सारा प्यार देने के लिए। वहीं, तीसरी फोटो में रश्मि लिखती हैं कि आ चुकी हूं मैं, शलाका बन कर।
रश्मि देसाई की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट कर उनके नए लुक की तुलना श्रीदेवी से की है। वहीं, एक दूसरा यूजर लिखता है कि आप एकदम डॉल की तरह लग रही हैं। कोई भी आपसे बेहतर टीवी पर नहीं दिखाई देता है। इसके अलावा यूजर्स ने रश्मि देसाई के लिए लिखा है, ‘सुंदर नागिन’, ‘मैजिकल’ और ‘खूबसूरत’।
हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में रश्मि देसाई को मंदिर में मूर्ति के पीछे से बाहर आते देखा गया था। वह शलाका के अवतार में नजर आई थीं।