Home / सिनेमा / रश्मि देसाई की बैंक अकाउंट डिटेल हुई वायरल, अरहान के खाते में जमा किए थे लाखों रुपए

रश्मि देसाई की बैंक अकाउंट डिटेल हुई वायरल, अरहान के खाते में जमा किए थे लाखों रुपए

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की थी। घर में रश्मि देसाई की लाइफ काफी चर्चा में रही थी। घर में रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) एंट्री की थी तो पूरे शो का मिजाज बदल गया था। दोनों घर में एक-दूसरे की काफी चिंता करते नजर आए थे।

वहीं अरहान ने रश्मि को घर में भी प्रपोज किया था। हालांकि बाद में दोनों के बीच में चीजें काफी बिगड़ गई थीं।

हाल ही में खबर मिली है कि रश्मि देसाई की बैंक अकाउंट डिटेल लीक हो गई हैं।

जी हां, रश्मि देसाई के फैन्स ने रश्मि देसाई की ओर से अरहान खान को पैसे भेजे जाने वाले स्क्रीनशॉट्स को  शेयर किया दिया हैं। इसमें एक अकाउंट में लगातर लाखों रुपये भेजे गए हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो अकाउंट अरहान खान का है।

 

उसके तुरंत बाद अरहान खान ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे। हाल ही में रश्मि देसाई का एक इंटरव्यू हुआ था जिसमें रश्मि ने बताया था कि अरहान मुझे बार बार मैसेज कर रहा है और इन्हीं मैसेजेस के जरिए मुझ तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। मैं भी उससे मिलना चाहती हूं ताकि मेरे कई सवालों के जवाब वो मुझे दे सके।

 

हर बार की तरह इस बार भी रश्मि देसाई ने फिर उस बात को दोहराया और कहा कि मुझे उसकी शादी और बच्चे के बारे में नहीं पता था। मैं आज तक उसके माता-पिता से भी नहीं मिली हूं। उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ इतना ही मालूम था कि उसकी तीन बहनें और एक भाई है।

Check Also

मणिपुरी लेखक खुमन प्रकाश सिंह पर केंद्रित है वृत्तचित्र

साहित्य अकादेमी के वृत्तचित्र को मणिपुरी राज्य फिल्म पुरस्कार मणिपुरी लेखक खुमन प्रकाश सिंह पर ...