लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई को नागिन 4 में काम करने का मौका मिला है। पहली बार रश्मि किसी सुपरनैचुरल शो का हिस्सा बनी हैं। रश्मि का फर्स्ट लुक पहले ही लीक हो चुका है। अब एक्ट्रेस का एक डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है। नागिन 4 के सेट से रश्मि देसाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री होली को सेलिब्रेट करते हुए अमिताभ बच्चन के हिट सॉन्ग रंग बरसे पर डांस कर रही हैं।
सफेद साड़ी और लाल ब्लाउज में रश्मि देसाई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नागिन 4 में रश्मि देसाई होली सीक्वेंस के दौरान एंट्री करेंगी। शो में रश्मि नागिन बनेंगी या नहीं, इसका अभी ऑफिशियली खुलासा नहीं हुआ है। वैसे सोशल मीडिया पर रश्मि का एक फोटो छाया हुआ है, जिसमें रश्मि देसाई हाथों में नागमणि लिए हुए हैं। तस्वीर में रश्मि देसाई नागिन बनी दिख रही हैं। खैर, रश्मि के शो में एंट्री करने की खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। नागिन सीरीज काफी हिट रही है।