मुंबई. बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार जया प्रदा 58 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 3 अप्रैल, 1962 को राजमाहेंदरी, आंध्र प्रदेश में में हुआ था। बॉलीवुड के साथ ही साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली जया प्रदा की जिंदगी कई रहस्यों से भरी हुई है। उन्होंने खुद अपनी जिंदगी के राज एक इंटकव्यू के दौरान खोले थे।
समाजवादी पार्टी के अमर सिंह के साथ उनके लिंकअप की खबरों की साथ ही कुछ फोटोज को भी गलत तरीके से फैलाया जा चुका है। जया प्रदा ने इंटरव्यू में बताया था- ‘मेरे जिंदगी में कई लोगों ने मेरी मदद की और अमर सिंह जी मेरे गॉडफादर हैं। अमर सिंह डायलिसिस पर थे और उनके साथ मेरी फोटोज को गलत तरीके से फैलाया गया था। मैं रो रही थी और कह रही थी कि अब मुझे और नहीं जीना है, मैं आत्महत्या करना चाहती हूं। मैं सदमे में थी और किसी ने मेरा समर्थन नहीं किया।





