Home / सिनेमा / राजामौली करने जा रहे बड़ा धमाका, इन दो बड़े साउथ के सुपरस्टार को करेंगे एक साथ कास्ट

राजामौली करने जा रहे बड़ा धमाका, इन दो बड़े साउथ के सुपरस्टार को करेंगे एक साथ कास्ट

बॉलीवुड में बाहुबली फिल्म से तहलका मचाने वाले निर्देशक जल्द ही एक और धमाका करने जा रहे है। आपको बता दे की एसएस राजामौली पहली बार सुपरस्टार महेश बाबू को डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार राजामौली अपनी नई फिल्म में महेश बाबू को कास्ट करेंगे।

यह पहला मौका होगा जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज एक साथ काम करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के नाम और कहानी को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है जो जल्द ही पूरा होने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसएस राजामौली ने एक इंटरव्यू में महेश बाबू के साथ फिल्म करने की बात स्वीकारी है। उन्होंने बताया कि फिल्म को केएल नारायण प्रोड्यूस करेंगे। बाहुबली और मगधीरा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर एसएस राजामौली इन दिनों अपकमिंग फिल्म RRR  की तैयारियों में व्यस्त हैं।

फिल्म RRR  अंग्रेजी शासनकाल के दौरान आजादी के लिए लड़ने वाले योद्धाओं की कहानी पर बेस्ड है। फिल्म में Jr NTR और राम चरन तेजा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। जबकि इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने वाले हैं।

Check Also

अंजित भटनागर की पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म “काला जामुन”

अंजित भटनागर की “काला जामुन” फिल्म पिता अपने बच्चों से कितना प्यार करता है, इसे ...