जयपुर : राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में होली का पर्व सादगी और उल्लास से मनाया। राज्यपाल ने राजभवन में होली पूजन किया और प्रदेश की खुषहाली व समृöि की कामना की। राज्यपाल मिश्र ने राजभवन में उनसे मिलने आये लोगों को गुलाल लगाया, मिठाई खिलाई और होली की षुभकामनाएं दीं। इस मौके पर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने भी होली पर्व उल्लास पूर्वक मनाया।
Check Also
“माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी क्या”?: वरिष्ठ पत्रकार रंजन श्रीवास्तव/भोपाल
आपकी बात- 11 क्या हमें अब माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी? वरिष्ठ पत्रकार रंजन ...