Home / सिनेमा / ‘राधे’ में जबरदस्त एक्शन करेंगे सलमान खान, तीन खलनायकों से होगा आमना-सामना

‘राधे’ में जबरदस्त एक्शन करेंगे सलमान खान, तीन खलनायकों से होगा आमना-सामना

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे’ में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। सलमान खान इन दिनों प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘राधे’ में काम कर रहे हैं। ‘राधे’ फिल्म घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है।

कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान का स्टाइलिश एक्शन देखने को मिलेगा। सलमान इस फिल्म में एक नहीं, बल्कि तीन खलनायकों से आमना-सामना करते नज़र आएंगे।

इन तीन खलनायकों की भूमिका रणदीप हुड्डा, गौतम गुलाटी और सिक्किम के अभिनेता सांग निभाएंगे। निर्माता फिल्म के एक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। इसके लिए तीन एक्शन निर्देशक फिल्म के स्टंट्स पर काम कर रहे हैं।

 

सलमान फिल्म ‘राधे’ में मुंबई के पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाएंगे, जो अपराध और अपराधियों का सफाया करेंगे। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी। यह फिल्म इस वर्ष ईद के अवसर पर रिलीज हो सकती है।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...