Home / पोस्टमार्टम / राहुल गांधी ने लोकसभा में 50 तो बाहर 500 बैंक डिफॉल्टर की मांगी लिस्ट, BJP नेता ने कसा तंज

राहुल गांधी ने लोकसभा में 50 तो बाहर 500 बैंक डिफॉल्टर की मांगी लिस्ट, BJP नेता ने कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में आज केंद्र सरकार से टॉप-50 विल-फुल डिफॉल्टर के नाम की घोषणा करने की मांग की। इसके बाद जब वह सदन के बाहर मीडिया से बात कर रहे थे तो उन्होंने 500 बैंक डिफॉल्टर के नाम की घोषणा करने की मांग कर दी।

राहुल गांधी की इस मांग पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अमित मालवीय ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को इस बात का संदेह है कि राहुल गांधी को ज्यादातर मामलों की जानकारी नहीं होती है। यहां तक ​​कि उनके सलाहकारों की यही स्थिति रहती है। उन्होंने कहा कि जिसका जवाब पहले से ही मौजूद है, ऐसे सवाल क्यों पूछे जाते हैं? मालवीय ने इसे अनचाही आपदा करार दिया है।

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि जिन लोगों ने बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़-पकड़ कर वापस लाऊंगा। मैंने प्रधानमंत्री से ऐसे 500 लोगों के नाम पूछे हैं, लेकिन मुझे कोई जबाव नहीं मिला है।

राहुल गांधी के संसद में पूछे गए सवाल पर सरकार ने पलटवार किया। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोगों (विल-फुल डिफॉल्टर) की एक लिस्ट वेबसाइट पर मौजूद है। इसमें छिपाने की बात ही नहीं है।

अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘इनकी सरकार के दौरान पैसे लिए गए थे। कुछ लोग अपने किए पापों को दूसरे के सिर मढ़ना चाहते हैं। सदन के एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूछा गया प्रश्न उनकी विषय में समझ की कमी को दर्शाता है।’

Check Also

Bombay High Court के जज ने भरी अदालत में इस्तीफा क्यों दिया?

हाईकोर्ट जज ने खुली अदालत में इस्तीफे दिया *साभार प्रस्तुति* *आनन्द श्रीवास्तव, अधिवक्ता* बॉम्बे हाई ...