Home / सिनेमा / रिलीज हुई पवन सिंह की नई फिल्म पवन पुत्र, एक्टर को एक्शन अवतार में देख रोमांचित हुए दर्शक

रिलीज हुई पवन सिंह की नई फिल्म पवन पुत्र, एक्टर को एक्शन अवतार में देख रोमांचित हुए दर्शक

मुंबई:  रंगों के त्योहार होली पर बिहार में रिलीज हुई एंग्री यंगमैन सुपरस्टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘पवन पुत्र’ को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म जिन-जिन सिनेमाघरों में रिलीज की गई वहां दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। बिहार के सिनेमाघरों में इस फिल्म को विजय लक्ष्मी मूवीज प्रा. लि. द्वारा रिलीज किया गया है। यह फिल्म सिनेप्रेमियों के लिए होली का उपहार है। इस फिल्म के सभी गाने बहुत ही मधुर हैं, जो संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आ रहे हैं।

बता दें कि फिल्म ‘पवन पुत्र’ का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑनर रत्नाकर कुमार द्वारा किया गया है। फिल्म में लीड रोल में पवन सिंह हैं। उनके साथ में काजल राघवानी, प्रियंका पंडित और उभरती हुईं एक्ट्रेस प्रियंका रेवड़ी और रितु पांडेय भी नजर आएंगी। इनके अलावा बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चौगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दूबे, अजय अय्यर और संजीव मिश्रा भी हैं।

वर्ल्डवाइड चैनल व जितेंद्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘पवन पुत्र’ का निर्माण वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले किया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं, जबकि डायरेक्टर फिरोज खान हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं। कॉस्टयूम बादशाह खान का है। छायांकन इमरान आलम, एक्शन श्री श्रेष्ठा, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी की है। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...