
बीघापुर/उन्नाव।
बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार और फिर इलाज के दौरान मंगलवार को कानपुर के हैलट अस्पताल में हुई मौत के बाद शुक्ला खेड़ा गांव में लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व एमएलसी सुनील सिंह साजन गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी निकम्मी और झूठी सरकार प्रदेश को मिली है, दुर्भाग्य है कि वह हमारी बहन बेटियों की रक्षा नहीं कर सकती,और नारा बेटी बचाओ का बुलंद करती है। अब तक का सबसे झूठा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को मिला जो केवल झूठ के आंकड़े पेश करता है। उन्होंने दुखी परिवार को हर सम्भव मदद की बात कही है। उनके साथ ब्लॉक प्रमुख पुरवा शिव बहादुर पटेल, रजनीश वर्मा भी मौजूद रहे।

गाँव में आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर भयंकर आक्रोश व्याप्त है। भारी हुजूम के साथ जनता न्याय को लेकर लगातार नारेबाजी करती रही। कई थानों के पुलिस बल के साथ एहतियातन पीएसी भी गाँव में तैनात की जा चुकी है। हैलट से पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को गाँव लाया जाएगा।
जनपद के बिहार थाना क्षेत्र शुक्लाखेड़ा गांव में 8 वर्षीय मासूम कन्या के साथ दुष्कर्म की खबर से हिल उठा। जहां पूरा देश होली की खुशियां मना रहा था वहीं एक मासूम कन्या दरिंदों का शिकार हो अपनी जिंदगी की अंतिम सांसे गिन रही थी। जनपद में लगातार जघन्य अपराध बलात्कार जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जो सवालिया जिले की सरकारी मशीनरी पर निशान खड़ा करती है।
मृत मासूम का शव देर शाम भारी सुरक्षा इंतजाम के साथ गाँव पहुंचा,मृत बच्ची के पिता ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी तक वह बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं मौजूद पूर्व विधायक कृपा शंकर सिंह ने कहा हम हिन्दू हैं और हिंदुओं में सूर्यास्त के पश्चात अंतिम संस्कार नहीं होता। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ही शव का पोस्टमार्टम विलम्ब से हुआ और शव मिलने में देरी हुआ। अब आनन फानन में अंतिम संस्कार कराना चाहता है।

रेप के बाद बच्ची को दरिन्दों ने गांव के बाहर घर से 600 मीटर दूर बने प्राथमिक विद्यालय के पीछे 300 मीटर दूर स्थित आम के बाग में सामूहिक दुराचार करने के बाद उसे छोड़ कर भाग गए। वह वहां से खून से पतपथ बेहोशी की हालत में खड़ंजे तक कैसे पहुंची?यह एक बड़ा सवाल है।
रिपोर्ट- डॉक्टर मान सिंह