बिलासपुर : रेलवे स्टेशनअलग-अलग कार्यवाही में 23 किलो गांजा पकड़ने में जीआरपी और आरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी। जीआरपी को सूचना मिली थी कि भुवनेश्वर से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस में एक व्यक्ति गांजे का पैकेट लेकर चल रहा है। सूचना के आधार पर जीआरपी व्यक्ति की तलाश में जुट गई। इस बीच ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पर पहुंची तो संदिग्ध थैले के साथ बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उतर गया।
संदेह के आधार पर जीआरपी ने उसे पकड़कर पूछताछ की उसके पास 5 किलो गांजा मिला जो वह अपने साथ हरिद्वार ले जा रहा था। गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़े गए रामचंद्र सिंह ने दावा किया कि वह यह गांजा अपने इस्तेमाल के लिए ले जा रहा था। अलकनंदा हरिद्वार उत्तर प्रदेश निवासी रामचंद्र सिंह को गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी कार्यवाही बिलासपुर के ही प्लेटफार्म नंबर 3 में ठहरी हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस में की गई। आरपीएफ को हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस में भी गांजे की तस्करी की सूचना मिली थी।
जब बिलासपुर स्टेशन में इस ट्रेन के आने पर जांच की गई तो एक बोरी में लावारिस गांजा मिला । वजन करने पर इस गांजे का वजन 18 किलो निकला। इस तरह बिलासपुर जीआरपी और आरपीएफ ने 23 किलो गांजा बरामद किया। हालांकि हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस में बरामद गांजा के साथ कोई आरोपी आरपीएफ के हाथ नहीं लगा है।