Home / स्पॉट लाइट / लखनऊ में कोरोना के चार और मरीज मिले, केजीएमयू में भर्ती

लखनऊ में कोरोना के चार और मरीज मिले, केजीएमयू में भर्ती

लखनऊ :  लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित चार और मरीज मिले हैं। जांच के बाद संक्रमित होने पर मरीजों को केजीएमयू के स्पेशल कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। केजीएमयू प्रशासन ने उक्त मामले की पुष्टी की है।

केजीएमयू में शुक्रवार को भर्ती हुए चार मरीजों के साथ ही कुल भर्ती मरीजों की संख्या नौ पहुंच गई है। कोरोना वार्ड में भर्ती हुए चार मरीजों में से तीन मरीज खुर्रमनगर इलाके के रहने वाले हैं। वहीं एक महिला मरीज है, जो महानगर क्षेत्र की रहने वाली है।

कोरोना से निपटने के लिए केजीएमयू में बनाई गई टीम के सदस्यों में प्रमुख सदस्य डॉ सूर्यकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संदेश दिया है और कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक बचाव कार्य करने का आग्रह किया है। सभी देश व प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य विभाग से जारी एडवायजरी को सुनिश्चित करना ही चाहिए, जिससे स्वयं को स्वस्थ्य रखा जा सके। उन्होंने बताया कि जो मरीज नये भर्ती हुए हैं, उनका उपचार हो रहा है। तेजी से फैलने वाले कोरोना से बचाव आप का संयम ही है। स्वयं जागरूक हों और लोगों को भी करें।

Check Also

Advocates: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की PIL पर सुनवाई 14 फरवरी को

“पुलिस प्रशासन समझे वकीलों के न पहुंच पाने से कोर्ट कार्यवाही न हो प्रभावित”: हाईकोर्ट ...