Home / Slider / लखनऊ में प्रदर्शित होगी आखेट

लखनऊ में प्रदर्शित होगी आखेट

कबीर फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी रवि बुले की फिल्म आखेट


कहानीकार और फिल्म समीक्षक रवि बुले की फिल्म आखेट का सफर जारी है।

रांची और जबलपुर के बाद अब इस फिल्म का प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने जा रहा है। कबीर फेस्टिवल के चौथे संस्करण की शुरुआत 22 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के वाल्मिकी ऑडिटोरिम में आखेट के प्रदर्शन से होगी जिसका उद्घाटन ‘फंस गए रे ओबामा’ और ‘जॉली एलएलबी’ सीरीज फिल्मों के निर्देशक सुभाष कपूर करेंगे।

फिल्म के निर्देशक रवि बुले भी प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहेंगे।

Check Also

HC: उम्रकैद की सजा भुगत रहे हत्यारोपी की जमानत मंजूर

उम्रकैद की सजा भुगत रहे हत्यारोपी की जमानत मंजूर  सजा निलंबित, 50 फीसदी जुर्माना जमा ...