Home / सिनेमा / लाइमलाइट से दूर हैं 90 के दशक की सुपरहिट सिंगर अलीशा चिनॉय, ‘कजरारे’ सॉन्ग के लिए मिला था अवार्ड

लाइमलाइट से दूर हैं 90 के दशक की सुपरहिट सिंगर अलीशा चिनॉय, ‘कजरारे’ सॉन्ग के लिए मिला था अवार्ड

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलीशा चिनॉय के गाने तो आपने जरूर सुने होंगे. एक समय ऐसा था जब लोग अलीशा के गानों के फैन थे. खास तौर पर 90 के दशक में अलीशा के गाने हर किसी की जुबान पर रहते थे लेकिन अब समय काफी बदल गया है.  दरअसल अलीशा अब गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं.

अलीशा 55 साल की हो चुकी है. उनका जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. अपने करियर में अलीशा ने कई गानों को अपनी आवाज दी जो उस समय पॉपुलर भी हुए. लेकिन साल 1995 में आया उनका गाना ‘मेड इन इंडिया’ खास तौर पर दर्शकों को पसंद आया तो खूब पॉपुलर भी हुआ.

खास तौर पर अलीशा को संगीतकार बप्पी लाहिरी ने अपनी फिल्मों में गाने का मौका दिया. इन दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट गाने आए. अलीशा के बारे में खास बात यह भी है कि उन्होंने 90 के दशक की कई बड़ी एक्ट्रेसेस के लिए गाने गाए हैं. अलीशा करिश्मा कपूर, दिव्या भारती, माधुरी दीक्षित, जूही चावला और श्रीदेवी जैसी नामी एक्ट्रेसेस के लिए गाने गा चुकी हैं.

बात करें अलीशा के गाए हिट सॉन्ग्स की तो साल 2005 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली’ का आइटम सॉन्ग ‘कजरारे’ भी उन्होंने ही गाया है. इस गाने के लिए अलीशा को ‘बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर’ का अवार्ड भी दिया गया था.

बात करें अलीशा की पर्सनल लाइफ की तो उनका संबंध कनाडियन म्यूजिशियन और बिजनेसमैन रोमल के साथ रहा है लेकिन उन्होंने अपने मैनेजर राजेश झावेरी से शादी की थी लेकिन कुछ समय के बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. तलाक के बाद अलीशा ने दोबारा शादी नहीं की और अभी तक वह अकेले ही जीवन जी रही हैं. अब तक उन्होंने दूसरी शादी नहीं की.

शादी नहीं करने के वजह बताते हुए अलीशा का कहना है कि इस अकेलेपन से वह बेहद खुश हैं और अपनी मर्जी की मालिक हैं.

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...