लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलेब्स अपने कई काम ऑनलाइन ही निपटा रहे हैं। कोई सोशल मीडिया पर लाइव होकर फैन्स से इंटरैक्ट कर रहा है तो कोई अपनी आनेवाली फिल्मों की स्क्रिप्ट भी वीडियो हैंगआउट के जरिए सुन रहा है। प्रियंका चोपड़ा भी अपने सोशल कॉज से जुड़े इवेंट्स में भी अपने घर से ऑनलाइन ही हिस्सा ले रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कोरोना वॉरियर्स के लिए हुए एक लाइव सेशन में हिस्सा लेती दिख रही हैं।
लाइव चैट में इरिटेट हुईं प्रियंका: लाइव सेशन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रियंका कहती नजर आती है, मैं जानती हूं कि हम सब अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं जो कर सकते हैं’ तभी सेशन में पीछे से निक जोनस किचन में जाते दिखते हैं और फिर बर्तन गिरने की आवाज आती है जिससे प्रियंका लाइव चैट के दौरान बोलते हुए रुक जाती हैं और एक एंग्री रिएक्शन देती हैं।