Home / सिनेमा / लाल साड़ी में क़यामत लगती हैं मलाइका, सारा समेत बॉलीवुड की ये 6 हसीनाएं, तस्वीरें देखते रह जाएंगे आप

लाल साड़ी में क़यामत लगती हैं मलाइका, सारा समेत बॉलीवुड की ये 6 हसीनाएं, तस्वीरें देखते रह जाएंगे आप

बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाएं वैसे तो अपने वेसर्टन और स्‍टाइलिश लुक को लेकर अक्‍सर सुर्खियों बटोरती रहती हैं। वह आए दिन अपने सोशल हैंडल के जरिए अपने फैंस के साथ अपनी एक बढ़कर एक खूबसूरत तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं। ऐसे में हम बॉलीवुड की उन फिल्‍मी हसीनाओं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्‍होंने लाल साड़ी पहन हर किसी को अपना दीवाना लिया है।

लाल साड़ी पहन इन हसीनाओं ने बनाया हर किसी को अपना दीवाना…

1जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड की नई नवेली एक्‍ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) वैसे तो शॉर्ट और वेर्स्‍टन स्‍टाइलिश ड्रेसेस में अक्‍सर नजर आती हैं। लेकिन जाह्नवी कपूर ने कुछ दिनों पहले लाल साड़ी वाली अपनी एक तस्‍वीर फैंस के साथ शेयर की थी। लाल साड़ी पहने हुए एक्‍ट्रेस का यह दिलकश अंदाज हर किसी को देखता रह गया था।

2सारा अली खान

बॉलीवुड की बिंदास एक्‍ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी अपने एक फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में आईं थी। एक मशहूर मैग्‍जीन के कवर पेज के लिए सारा अली खान ने लाल साड़ी पहन गजब के पोज दिए थे। डीप नेक ब्‍लाउज के साथ सारा का यह सारी लुक हर कोई देखता रह गया था।

3कटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी लाल साड़ी में अपने जलवे बिखेरे हैं। उनकी इस तस्‍वीर में आप देख सकते हैं कि कटरीना ने डीप नेक ब्लाउज पहना है और बाल खुले रखे हैं। एक्‍ट्रेस यह खूबसूरत अंदाज आपके दिल में घर कर जाएगा।

4मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) वैसे तो अक्सर वेसर्टन लुक में नज़र आती हैं। लेकिन लंबे समय बाद मलाइका ने स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ लाल साड़ी को पहनी थी जो उनपर काफी फब रही थी। डीप नेक स्‍टाइलिश ब्‍लाउज़ में हर कोई उनका यह अंदाज देखता रह गया था।

5मॉनी रॉय

छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी से जलवे बिखेर चुकी एक्‍ट्रेस मॉनी रॉय (Mouni Roy) अब बड़े पर्दे पर कमाल दिखा रही हैं। अपनी धमाकेदार एक्‍ट‍िंग के साथ एक्‍ट्रेस अपने स्‍टाइल स्‍टेटमेंट से भी हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं। बता दें, मॉनी रॉय ने हाल ही में अपनी लाल साड़ी तस्‍वीर फैंस के साथ शेयर की थी। जिसमें लाल सेक्विन साड़ी पहने हुए हर किसी को मदहोश कर रही थीं।

6काजोल

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस काजोल (Kajol) का साड़ी प्रेम किसी से छुपा नहीं है। उनके पास साड़ियों का एक बेहतरीन कलेक्‍शन है। बी-टाउन में उनको अक्‍सर नई-नई साड़ी लुक में देखा जा सकता है। बता दें, काजोल ने चेरी लाल साड़ी में अपनी कुछ तस्‍वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं। जिसमें 45 साल की खूबसूरत एक्‍ट्रेस काजोल एकदम नई दुल्हन लग रहीं थीं।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...