Home / सिनेमा / लेटेस्ट तस्वीरों में नुसरत भरूचा ने नियॉन ग्रीन कलर ड्रेस में लगाई आग, तस्वीरें वायरल

लेटेस्ट तस्वीरों में नुसरत भरूचा ने नियॉन ग्रीन कलर ड्रेस में लगाई आग, तस्वीरें वायरल

लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से मशहूर हुईं नुशरत भरूचा की बड़ी फैन फॉलोइंग है। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उन्हें करीब 25 लाख लोग फॉलो करते हैं।

नुशरत भी अपने सोशल मीडिया फैंस के साथ अकसर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नुशरत ने ट्रेंडी डिजाइन की नियॉन ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं।

कुछ फैंस नुशरत की इन तस्वीरों पर उन्हें हरी मिर्च बता रहे हैं तो कुछ ग्रीन टी कह कर रहे हैं। दरअसल नुशरत अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में नियॉन ग्रीन कलर का स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहनी नजर आ रही हैं।

नुशरत का लहंगा ए-लाइन डिजाइन का है। लहंगे के फॉल को परफेक्ट बनाने के लिए नीचे के बॉर्डर पर नियॉन यलो कलर की ब्रॉड सैटन लेस स्टिच की गई है।

नुसरत ने इस शानदार ड्रेस के साथ जूलरी के नाम पर सिर्फ एक नेकपीस पहना है। फैंस को हमेशा की ही तरह नुशरत भरूचा का ये लुक भी काफी पसंद आ रहा है। इस बात का अंदाजा उनके कमेंट्स से लगाया जा सकता है।

बात करें नुशरत के फिल्मी करियर की तो वह प्यार का पंचनामा के बाद बेहद चुनिंदा फिल्में ही कर रही हैं। पिछले साल आयुष्मान खुराना के साथ नुशरत की ड्रीम गर्ल रिलीज हुई थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...