Home / स्पॉट लाइट / लॉकडाउन की वजह से रद्द रोडवेज बसों के टिकटों का रुपये रिफंड शुरू

लॉकडाउन की वजह से रद्द रोडवेज बसों के टिकटों का रुपये रिफंड शुरू

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से 14 अप्रैल के बीच रद्द की गई एसी बसों के करीब डेढ़ लाख टिकटों के रुपये वापस करने का कार्य शनिवार से शुरू कर दिया। इसके साथ ही अब अगले आदेश तक रोडवेज बसों में एडवांस और तत्काल सीटों की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है।परिवहन निगम के आईटी सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से 22 मार्च से 14 अप्रैल तक रोडवेज बसों के डेढ़ लाख टिकट रद्द किए गए हैं। इन रद्द किए गए टिकटों के रुपये परिवहन निगम के प्रबन्धन निदेशक डॉ. राजशेखर के आदेश से उनके खाते में भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए परिवहन निगम मुख्यालय के आईटी सेल में अलग से कर्मियों की तैनाती की गई है, जिससे लॉकडाउन में यात्रियों के रुपये फंसे न रहे। उन्होंने बताया कि जिस आईडी से टिकट बनाया गया था, उसी में टिकट रद्द के रुपये भेजे जा रहे हैं।

रोडवेज की एसी बसों की रोजाना करीब सात से आठ हजार टिकटों की बुकिंग होती थी। इसलिए रद्द की गई बसों के रुपये वापस होने में दस से पन्द्रह दिन का समय लगेगा। परिवहन निगम के प्रबन्धन निदेशक ने अगले आदेश तक एसी बसों में एडवांस और तत्काल सीटों की बुकिंग पर रोक लगा दी है। इसलिए या​त्री अब एसी बसों में एडवांस में सीटों की बुकिंग नहीं करा सकेंगे।

Check Also

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024”

प्रो. राजेश कुमार गर्ग को “साहित्य साधना सम्मान-2024” औरैया हिन्दी प्रोत्साहन निधि, औरैया, उत्तर प्रदेश ...