कोरोना वायरस की वजह से देश में हालात थोड़े बहुत खराब हो रहे है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव दिहाड़ी मजदूरों पर देखने को मिला है। और अब कोरोना वायरस से पैदा हुए इस भीषण संकट की घड़ी में अब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने इन दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। एक न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान की ओर से इंडस्ट्री की मातृ संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) को फोन कर 25000 दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खातों की जानकारी मंगाई है ताकि उन्हें आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सके।
इस खबर की पुष्टि करते हुए FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने एबीपी न्यूज़ से कहा, “सलमान खान फिल्म्स की सीईओ शमीरा नाम्बियार ने चंद दिनों पहले दिहाड़ी मजदूरों की मदद को लेकर फेडरेशन को फोन किया था।मैंने उन्हें बताया कि यूं तो फेडरेशन कर साथ विभिन्न विधाओं से संबंधित पांच लाख वर्कर जुड़े हुए हैं।मगर दिहाड़ी मजदूरों की संख्या तकरीबन 25000 है। इसके बाद हमें तीन दिन बाद फिर से फोन आया और उन्होंने 25000 दिहाड़ी मज़दूरों के बैंक खातों को लेकर जानकारी मांगी, जो हमने उन्हें भेज दी है।”
एबीपी न्यूज़ ने जब फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और फेडरेशन के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी दोनों से पूछा कि सलमान खान की ओर से इन सभी दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खातों में कितने पैसे डाले जाएंगे। तो इस बारे में दोनों ने कहा कि सलमान खान की ओर से आर्थिक सहायता की रकम का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।
इस बीच, अशोक दुबे ने एबीपी न्यूज़ को यह जानकारी भी दी कि सलमान के चैरिटी संगठन ‘बीइंग ह्यूमन’ फेडरेशन के मजदूरों के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के मद्देनजर काफी मदद करते रहे हैं और पिछले दो साल में संगठन की तरफ से फेडरेशन को तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है।